Ind vs Aus 3rd Test: Cheteshwar Pujara injured while batting in the nets | वनइंडिया हिंदी

2021-01-02 339

The Indian side almost got a massive scare ahead of the New Year’s Test against Australia at Sydney. India’s No.3 and Test mainstay, Cheteshwar Pujara got a nasty blow on the elbow when he was facing some throw downs in the nets. But then, the right-hander returned back to the nets a while later, to calm down the nerves of the Indian supporters.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए। बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे पुजारा को एक गेंद दाएं हाथ में आकर लगी, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अबतक इस दौरे पर कुछ खास नहीं रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज का चार पारियों में सर्वाधिक स्कोर अबतक 43 रन रहा है।

#IndvsAus #2ndTest #Cheteshwarpujara